ईको माइन टूरिज्म के लिए वेकोलि एवं डायरेक्टरेट ऑफ टूरिज्म के मध्य एमओयू
दिनांक 27.09.2022 को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर इको माइन टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड एवं डायरेक्टरेट ऑफ टूरिज्म, महाराष्ट्र सरकार ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के अनुसार वेकोलि के सावनेर भूमिगत खदान, गोंडेगांव खदान, अदासा खुली खदान, अदासा मंदिर तथा सावनेर के महात्मा गांधी इको पार्क का पर्यटन सरलता से संभव हो सकेगा।
इस समझौते पर वेकोलि के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री मनोज कुमार एवं डायरेक्टरेट ऑफ टूरिज्म के निदेशक श्री मिलिंद बोरीकर, आयएएस, ने हस्ताक्षर किए। यह एमओयू महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री माननीय श्री मंगलप्रभात लोढ़ा एवं पर्यटन मंत्रालय (महाराष्ट्र सरकार) के सहायक मुख्य सचिव श्री नितिन करीर की उपस्थिति में मुंबई में आयोजित विश्व पर्यटन दिवस-2022 के विशेष समारोह में किया गया। इस अवसर पर वेकोलि के महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन) श्री पी नरेंद्र कुमार एवं मुंबई के आरएसएम श्री आनंद टेंभूर्णीकर उपस्थित थे।
वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड एवं डायरेक्टरेट ऑफ टूरिज्म, महाराष्ट्र सरकार का यह समझौता 5 साल के लिए लागू होगा। इस एमओयू के अंतर्गत पर्यटकों की बुकिंग का दायित्व डायरेक्टरेट ऑफ टूरिज्म एवं उनके द्वारा अधिकृत कार्यालयों का होगा। एक बार में 6 से 20 पर्यटकों के समूह को पर्यटन स्थल का भ्रमण कराया जाएगा।
इस समझौते से कोयला खनन के क्षेत्र में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों तथा सामान्य जनमानस को खनन की प्रक्रिया, उसके विविध पहलू एवं उपयोग समझने में आसानी होगी।
WCL inks an MoU for Eco Mine Tourism with the Directorate of Tourism
Eco Mine Tourism is an initiative to educate and inform students and the society at large about the Coal mines, mining processes while making it joyful and practical at the same time. In order to promote Eco Mine Tourism, WCL has signed an MoU with the Directorate of Tourism on the World Tourism Day on 27th September, 2022. As per the MoU, tourists will visit Saoner Underground Mine, Gondegaon Mine, Adasa Open Cast Mine, Adasa Temple and Mahatma Gandhi Eco Park at Saoner. The effort is to disseminate knowledge about Coal mining in the easiest way possible, making the process light & purposeful for the visitors.
The MoU was signed by CMD, WCL, Shri. Manoj Kumar and Shri. Milind Borikar IAS, Director, Directorate of Tourism. The MoU was signed at a function in Mumbai, to commemorate the World Tourism Day, in the august presence of Minister of Tourism Hon’ble Shri. Mangalprabhat Lodha and the Assistant Chief Secretary, Ministry of Tourism, Maharashtra Shri. Nitin Karir. On the occasion, General Manager (Administration/PR), WCL, Shri. Narendra Kumar and RSO, Mumbai, Shri. Anand Tembhurnikar, were also present.
The MoU between WCL and Directorate of Tourism will be valid for a period of 5 years. As per the MoU, the booking from the tourists will be the responsibility of the Directorate of Tourism and their associated offices. In each instance, 6 to 20 people will be clubbed for the Eco Mine visit.
With this MoU, the students, experts and general audience interested in coal mining will get an opportunity to understand Coal Mines, mining operations and its various aspects in a simple and engaging way.