उदयपुर जिला कलेक्टर को दोषियों को गिरफ्तार ना करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी!
उदयपुर। प्रकाश भील को न्याय दिलाने के लिए भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के बैनर तले हजारों की संख्या में आदिवासी परिवार भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा विभिन्न विंग व विभिन्न सामाजिक संगठनों आए वहां कलेक्ट्री पर धरना प्रदर्शन किया वहां दोषियों को अति शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने व पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की गई जिसमें हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के युवा आए वहां 10 दिन का अल्टीमेट दिया है
10 दिन में उचित कार्यवाही नहीं होती है और दोषियों को सजा नहीं मिलती है तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी यह बात कांति भाई आदिवासी ने कही इस दौरान बबीता कश्यप जीतू भाई कटारा आदिवासी परिवार भील प्रदेश के कई कार्यकर्ता मौजूद विभिन्न संगठन रहे इस दौरान राजसमंद जिले से भीलवाड़ा जिले से भी भाई प्रकाश भील को न्याय दिलाने के लिए टीमें शामिल हुई! जिसमें
सामाजिक कार्यकर्ता देवीलाल भील पिपली अहिरान, राजसमंद भील प्रदेश युवा मोर्चा के शांतिलाल भील झोर लोकेश, किशन मोरचना सांवर गणेशपुरा, सोनू चौहान नुवालिया, अशोक राजा धुवाला, रमेश जी आसींद आमली खेड़ा, शंकर जी शंभूगढ़, कैलाश, अनिल लक्ष्मीपुरा, गोपाल बदनोर, नाथू जी आसींद, आदि युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे!
10 दिन में उचित कार्यवाही नहीं होती है और दोषियों को सजा नहीं मिलती है तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी यह बात कांति भाई आदिवासी ने कही इस दौरान बबीता कश्यप जीतू भाई कटारा आदिवासी परिवार भील प्रदेश के कई कार्यकर्ता मौजूद विभिन्न संगठन रहे इस दौरान राजसमंद जिले से भीलवाड़ा जिले से भी भाई प्रकाश भील को न्याय दिलाने के लिए टीमें शामिल हुई! जिसमें
सामाजिक कार्यकर्ता देवीलाल भील पिपली अहिरान, राजसमंद भील प्रदेश युवा मोर्चा के शांतिलाल भील झोर लोकेश, किशन मोरचना सांवर गणेशपुरा, सोनू चौहान नुवालिया, अशोक राजा धुवाला, रमेश जी आसींद आमली खेड़ा, शंकर जी शंभूगढ़, कैलाश, अनिल लक्ष्मीपुरा, गोपाल बदनोर, नाथू जी आसींद, आदि युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे!